Kinemaster से वीडियो कैसे बनाई जाती हैं, kinemaster से वीडियो एडिटिंग कैसे करे

Kinemaster ki puri tarha se jankari lijiye ( KINEMASTER की पूरी तरह से जानकारी हिंदी मे जानिए )

Kinemaster ऐप के बारे में पूरी जानकारी हिंदी में जानिए (kinemaster ke bare mein puri tarah se janiye hindi  me )

  

हेलो दोस्तों आज मैं आपको एक ऐसे ऐप के बारे में बताने जा  रहा हूं जिससे आप  एक शानदार वीडियो बना सकते है,

 दोस्तो kinemaster ऐप को यूज में ले रहे हो तो जो मैं बात कहूंगा उसे आप अच्छी तरह से पढ़ ले और आपको KINEMASTER के बारे में फुल जानकारी मिल पाएगी


1.  KINEMASTER को आप इस्तमाल कैसे करे,


हेलो दोस्तों आपको Kinemaster की एक-एक पॉइंट के बारे में पता होना चाहिए Kinemaster एक ऐसा ऐप है जिससे आप कैसी भी वीडियो बना सकते हैं उसके लिए आपको सबसे पहले काइन मास्टर चलाना आना चाहिए तभी आप वीडियो बना पाओगे उसके हर  टैब को फॉलो करना होगा तो अब मैं आपको बताने जा रहा हूं कि काइन मास्टर ऐप को यूज में कैसे लें जानिए Kinemaster ऐप है उसमें ज्यादा काम में आने वाला ऑप्शन एक मीडिया का होता है जिससे हम अपने गैलरी से कुछ भी सेलेक्ट कर सकते हैं तो उस पर हम वीडियो बना सकते हैं तो मीडिया का तो यह काम आता है


Kinemaster से हम कई प्रकार की वीडियो बना सकते हैं जैसे होली पर बना सकते हैं किसी के बर्थडे पर बना सकते हैं और किसी भी त्योहार पर बना सकते हैं स्टेटस बना सकते हैं ऐसी कई प्रकार की हम वीडियो बना सकते हैं आदि


Kinemaster जैसे और भी ऐप हैं जैसे एलाइट मोशन और वीटा इनमें से सबसे बेस्ट काइन मास्टर ही है क्योंकि इन में क्या है कुछ भी समझ नहीं आता है लाइट मोशन हुआ वीटा हुआ जबकी काइन मास्टर को ओपन होते ही उसमें 1 प्लस का ऑप्शन आता है उस पर हमें क्लिक करना होता है तो हमें अपने हिसाब से कोई भी रेसो सेलेक्ट कर लेनी होती है तो मैं बताने जा रहा हूं वह कौन कोन सी रेसो  होती है जिन्हें आप सेलेक्ट करते हैं


16.9 की रेशों होती है दूसरा 9.16 की रेसो होती है

रेसो सेलेक्ट करने के बाद हमें लेयर पर जाकर मीडिया पर जाकर तो हमारी गैलरी ओपन हो जाती है उधर से हम कुछ फोटो सेलेक्ट कर लेते हैं जिस पर हम वीडियो बनाना चाहते हैं तो इस तरह से हम अपनी वीडियो बना सकते हैं आप एक बार करके जरूर देखना आप आसानी से कर पाएंगे​

LookCloseComment