Eid-ul-Fitr 2022 किस दिन मनाई जाती है ईद उल फितर चाहिए हिंदी में और महत्व और इतिहास जानिए

 Eid-ul-Fitr 2022, Eid-ul-Fitr ki shuruaat kisne ki 


Eid-ul-Fitr 2022  : दोस्तों आज बात होगी Eid-ul-Fitr की इसकी पूरी जानकारी बताऊंगा। ईद वाले दिन  क्या-क्या किया जाता है और 1 महीने में रोजा  की खुशी में अलग-अलग तकनीक अपनाई  जाती हैं इस्लामी कैलेंडर के अनुसार साल के नौवें महीने में रोजा रखा जाता है और रमजान के अंतिम दिन बड़ी धूमधाम से इस त्यौहार को अच्छी तरह से मनाया जाता है जिस दिन सभी रोजगारों  रोजे पूरे हो जाते हैं उनकी मनोकामना अल्लाह पूरी करता है सभी के मन में एक ही सवाल होता है सऊदी अरब में ईद 2022 कब मनाई जाएगी





आज जानते हैं कि भारत में कब मनाई जाएगी ईद उल फितर क्या है इसका इतिहास जानिए


1 . सऊदी अरब में कब मनेगी ईद जाने हिंदी में

दोस्तों सऊदी अरब में अमीरात कतर सहित अन्य अरब देशों के चांद देखने वाली समितियों में सऊदी अरब सुप्रीम कोर्ट के ऐलान किया जाता है 2 मई के दिन सोमवार को ईद उल फितर मनाई जाएगी सऊदी अरब की घोषणाएं पर ही अमेरिका इंग्लैंड कनाडा व अन्य पश्चिमी देशों से मुस्लाम अमल करते हैं इसलिए वह भी सोमवार को ईद मनाएंगे

2 . भारत में कब मनेगी ईद जाने हिंदी में

दोस्तों भारत में और कई अन्य देशों में दक्षिण एशिया देशों में मुसलमान सोमवार अर्धचंद्र की तलास 01 मई को करेंगे यहां के अनुयायियों को अगर रविवार यानी आज शाम चांद दिख गया तो इन देशों में 2 मई 2022 को ईद मनाई जाएगी वह अगर चांद दिखने की खबर नहीं मिली तो 02 मई को दूसरा रोजा रखा जाएगा और अगले 3 तारीख को ईद उल फितर मनाई जाएगी

3. ईद उल फितर का महत्व जानिए हिंदी में

दोस्तों मुस्लिम समुदाय के लिए ईद उल फितर बहुत खास है यह अल्लाह को शुक्रिया अदा करने का दिन होता है इस्लामिक चंद्र कैलेंडर के नौवां महीना रमजान का है वही दसवां महीना सवाल है सोमवार का पहला दिन दुनिया भर में ईद उल फितर के त्यौहार के रूप में मनाया जाता है इस खुशी के अवसर पर लोग बहुत खुश होते हैं उपवास तोड़ने का त्यौहार नहीं है

इस दिन सुबह सबसे पहले नमाज अदा की जाती है इसके बाद खजूरिया कुछ मीठा खाते हैं इसके साथ ही समुदाय को खुशियों का त्योहार शुक्र हो जाता है लोग एक दूसरे के गले मिलते हैं और उपहार लेते हैं इस धारा दोस्तों एक दूसरे के घर जाते हैं वह तरह-तरह के पकवान बनाते हैं

4. Eid-ul-fitr का इतिहास जाने हिंदी में

ईद की शुरुआत तब हुई  जब मोहम्मद मक्का से मदीना आए थे मोहम्मद साहब के कुरान में दो पवित्र दिनों को ईद के लिए निर्धारित किया जाता है इस तरह से साल में दो-दो बार ईद मनाई जाएगी जिससे ईद उल फितर और ईद उल फितर अजहा कहा जाएगा




दोस्तों मुझे उम्मीद है कि आपको यह पोस्ट बहुत पसंद आई होगी इस पोस्ट को अपने दोस्तों में ज्यादा ज्यादा शेयर करें और हमारी वेबसाइट को फॉलो करें ताकि आने वाली पोस्ट आपको जल्दी मिल सके धन्यवाद


LookCloseComment