सेना में इस बार गर्ल्स को मिलेगा मौका: नए पैटर्न पर होगा सिलेक्शन,थल, जल व हवा में देश सेवा के जज्बे के साथ कार्य करेंगे अग्निवीर*
सेना में इस बार गर्ल्स को मिलेगा मौका: नए पैटर्न पर होगा सिलेक्शन,थल, जल व हवा में देश सेवा के जज्बे के साथ कार्य करेंगे अग्निवीर*
Indian Army - इस बार मिल रहा है लड़कियों को बड़ा फायदा एक बार जरूर देख
इस योजना के तहत राजस्थान में सेना की तैयारी कर रहे युवाओं को भी मौका मिलेगा।
सेना ने मंगलवार को सेना भर्ती की नई योजना अग्निवीर लॉन्च की है। इसी नई योजना के अंतर्गत अब आगे भर्ती की जाएगी। सेना की यूनिफार्म पहन कर देश की सेवा करने का सुनहरा मौका इंडियन आर्मी दे रही है । थल, जल व हवा में देश सेवा के जज्बे के साथ अग्निवीर काम करेंगे। भारत सरकार ने सशस्त्र बलों में सेवा करने के लिए युवाओं के लिए एक आकर्षक भर्ती योजना को मंजूरी दी। इस योजना के बारे में बताते हुए डेजर्ट कोर मुख्यालय पर विशिष्ट सेवा मेडल जनरल ऑफिसर कमांडिंग, डेजर्ट कोर लेफ्टिनेंट जनरल राकेश कपूर ने कहा कि इस योजना देश के साथ युवाओं फायदा होगा। इस योजना के गर्ल्स को भी सेना में जाने का मौका मिलेगा।
उन्होंने इस योजना की जानकारी देते हुए कहा कि 4 साल काम करने के बाद 25 प्रतिशत जवानों को परमानेंट कर दिया जाएगा। अन्य 75 प्रतिशत को दूसरी संस्थाओं में नौकरी दी जाएगी। एग्जाम पैटर्न और भर्ती पैटर्न को लेकर उन्होंने बताया कि सेना में भर्ती जिस तरह से अभी की जा रही है वैसे ही होगी। फिलहाल देश भर में 46 हजार अग्निवीरों भर्ती होगी और 90 दिनेां में रैली शुरु हो जाएगी।
कपूर ने बताया कि फाइनेंशियल पैकेज भी अच्छा रहेगा। चार साल तक 4 लाख 76 हजार वार्षिक रहेगा और चौथे वर्ष तक 7 लाख के करीब होगा। वहीं चार साल पूरे होने पर एक मुश्त सेवा निधि पैकेज का भुगतान किया जाएगा , जो करीब 11 लाख का होगा। जिसमें उनके योगदान की संचित राशि और सरकार से मिलने वालो योगदान पर अर्जित ब्याज शामिल होगा। दसवीं के बाद आगे की पढाई सेना करवाएगी। 12 वीं कक्षा के बाद अग्निवीर की स्किल के अनुसार उसे आगे पढ़ाई करवाई जाएगी।
*एक साल पहले हुई थी सेना भर्ती रैली*
11 जिलों नागौर, जोधपुर, बाड़मेर, पाली, जैसलमेर, उदयपुर, जालोर, सिरोही और बांसवाड़ा समेत अन्य जिलों में फरवरी से अगस्त तक सेना भर्ती का आयोजन किया गया था। तीनों स्थानों पर हुई सेना भर्ती रैली शारीरिक परीक्षण और चिकित्सकीय परीक्षण के बाद उत्तीर्ण हुए अभ्यर्थियों को लिखित परीक्षा देनी है लिखित परीक्षा देने के बाद में सेना में भर्ती किया जाएगा।