Top 5 जिले जहा पर 91% रिजल्ट आया है । कितना रहा इस बार 10th result present।
10th रिजल्ट आने के बाद पूरे राजस्थान के स्टूडेंट्स में खुशी माहोल। इस साल का रिजल्ट अच्छा जाने की क्या है वजह
आखिर कैसा रहा 2022 में 10th का रिजल्ट । पिछले 2 - 3 सालो बाद आया अच्छा परिणाम। इस बार क्यों गया इतना अच्छा रिजल्ट
पिछले साल से इस साल का रिजल्ट 16.67% कम रहा। अगर इसकी तुलना साल 2020 के रिजल्ट से करें तो यह 2.25% ज्यादा है।
*10वीं रिजल्ट में छोटे जिलों ने शहरों को पीछे छोड़ा*
*सिलेबस में 30% कटौती का मिला फायदा; टॉप 3 में नागौर, सीकर, झुंझुनूं*
अपना रिजल्ट देखे
अजमेर
राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने सोमवार दोपहर 10वीं का रिजल्ट जारी किया। ओवरऑल राजस्थान का रिजल्ट का प्रतिशत 82.89 है। खास बात यह है कि प्रदेश के तीन जिले ऐसे हैं, जहां का रिजल्ट प्रतिशत 91से भी ज्यादा है। इसमें नागौर, सीकर व झुंझुनूं शामिल हैं।
सबसे कम पासिंग प्रतिशत प्रतापगढ़ जिले का रहा। पिछले साल से इस साल का रिजल्ट 16.67% कम रहा। अगर इसकी तुलना साल 2020 के रिजल्ट से करें तो यह 2.25% ज्यादा है। इसी उतार-चढ़ाव को लेकर दैनिक भास्कर ने एक्सपर्ट से बात की। सामने आया कि पिछले साल एग्जाम नहीं होने के कारण फॉर्मूला के आधार पर रिजल्ट जारी किया गया था, जो बोर्ड इतिहास में सबसे ज्यादा था। इस साल देर से शुरू हुए सेशन के कारण सिलेबस में 30 प्रतिशत की कटौती और पेपर में ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्नों के होने का फायदा मिला। स्टूडेंट्स के साथ टीचर्स ने भी मेहनत की और रिजल्ट 2020 के मुकाबले अच्छा रहा।
*40.86% स्टूडेंटो ने पाया फर्स्ट डिवीजन*
10वीं ( राजस्थान बोर्ड) के रिजल्ट में 40.86% (3 लाख 58 हजार 720) ने फर्स्ट, 41.37% (3 लाख 66 हजार 285) ने सेकेंड व 17.37% (1 लाख 52 हजार 556) ने थर्ड डिवीजन हासिल किया है। परीक्षा में 10 लाख 59 हजार 72 स्टूडेन्ट्स शामिल हुए थे। केवल पास होने वाले स्टूडेन्ट्स की संख्या 287 है।
*नागौर, सीकर, झुंझुनूं, जोधपुर व बाड़मेर ने मारी बाजी*
प्रदेश में अव्वल रहे नागौर में 91.44 पासिंग पर्सेंटेज के साथ कुल 49660 स्टूडेंट्स पास हुए हैं। इस साल कुल 55705 स्टूडेंट्स एग्जाम के लिए रजिस्टर्ड हुए, जिनमें से 54308 ने एग्जाम दिया था। 92.46 पासिंग पर्सेंटेज के साथ 23,168 लड़कियां पास हुईं। 90.57 पासिंग पर्सेंटेज के साथ कुल 26,492 पास हुए हैं। दूसरे स्थान पर सीकर, तीसरे पर झुंझुनूं, चौथे पर जोधपुर व पांचवें स्थान पर बाड़मेर जिला रहा।
टॉप 5 जिले
प्रदेश में फिसड्डी रहे प्रतापगढ़ में 69.99 पासिंग पर्सेंटेज के साथ कुल 9112 स्टूडेंट्स पास हुए हैं। कुल 13854 स्टूडेंट्स एग्जाम के लिए रजिस्टर्ड हुए, जिनमें से 13019 स्टूडेंट्स ने एग्जाम दिया था। 72.79 पासिंग पर्सेंटेज के साथ 4621 लड़कियां पास हुई तो वहीं 67.32 पासिंग पर्सेंटेज के साथ कुल 4491 स्टूडेंट्स पास हुए हैं। दूसरे स्थान पर चित्तौड़गढ़, तीसरे स्थान पर बूंदी, चौथे स्थान पर बारां व पांचवें स्थान पर उदयपुर जिला रहा है।