अग्निवीर ट्रेड्समैन में आठवीं पास युवा भी आवेदन कर सकेंगे।पांच जिलों के अग्निवीर आवेदकों की भर्ती।

अग्निपथ: पांच जिलों के अग्निवीर आवेदकों की भर्ती। अग्निवीर ट्रेड्समैन में आठवीं पास युवा भी आवेदन कर सकेंगे। केशवानंद स्टेडियम में होगी भर्ती प्रक्रिया

आर्मी का रिक्वायरमेंट कैलेंडर: अग्निपथ: पांच जिलों के अग्निवीर आवेदकों की भर्ती बीकानेर में होगी, केशवानंद स्टेडियम में होगी भर्ती प्रक्रिया


अग्निवीर ट्रेड्समैन में आठवीं पास युवा भी आवेदन कर सकेंगे।

बीकानेर चार साल के लिए सेना में अग्निवीरों की भर्ती का केन्द्र बीकानेर भी होगा। इंडियन आर्मी की ओर से जारी कैलेंडर में आर्मी रिक्वायरमेंट ऑफिसर (एआरओ) झुंझुनूं मुख्यालय का भर्ती केन्द्र बीकानेर तय किया है। ऐसे में बीकानेर, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, चूरू और झुंझुनूं जिलों के युवा बीकानेर में दमखम दिखाएंगे। यहां भर्ती 13 अगस्त से 6 सितंबर तक चलेगी। इसके लिए ऑनलाइन आवेदन एक जुलाई से शुरू हो गया। आवेदन की अंतिम तिथि 30 जुलाई है। एआरओ झुंझुनूं की विज्ञप्ति के मुताबिक बीकानेर में यह भर्ती स्वामी केशवानंद कृषि विश्वविद्यालय के स्टेडियम में होगी।



इसमें तीन पदों के लिए आवेदन भरे जाएंगे। ये पद अग्निवीर जनरल ड्यूटी (जीडी), अग्निवीर टेक्निकल और अग्निवीर ट्रेड्समैन हैं। अग्निवीर जीडी के लिए शैक्षणिक योग्यता 45 प्रतिशत अंकों के साथ 10वीं पास जरूरी है। अग्निवीर टेक्निकल की भर्ती में फिजिक्स, केमेस्ट्री और मैथ्स के साथ सीनियर सैकंडरी में 50 प्रतिशत अंक होने चाहिए।


भर्ती कब : 13 अगस्त से 6 सितंबर तक सेंटर किनका : बीकानेर, चूरू, झुंझुनूं, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़ वालों का


इन पदों पर होगी भर्ती अग्निवीर जनरल ड्यूटी (जीडी) : शैक्षणिक योग्यता 45 प्रतिशत अंकों के साथ 10वीं पासअग्निवीर टेक्निकल : फिजिक्स, कैमिस्ट्री, मैथ्स सब्जेक्ट सहित 50 प्रतिशत अंकों से सीनियर सैकंडरी}


*अग्निवीर ट्रेड्समैन : आठवीं, 10वीं पास*


शारीरिक योग्यता अग्निवीर जीडी और टेक्निकल के लिए हाइट 170 सेंटीमीटर और सीना 77 सेमी होना जरूरी। अग्निवीर ट्रेड्समैन के लिए हाइट 170 सेंटीमीटर ही चाहिए लेकिन सीना 76 सेमी होना जरूरी।


Related Post 👇👇







LookCloseComment