CTET डायरेक्टर की ओर से जारी आदेश, फॉर्म जमा कराने की अंतिम तिथि और ऑनलाइन की डेट यथा समय सूचित की जाएगी।

 CTET JULY NOTIFICATION 2022।, CTET ने जारी किया नोटिफिकेशन जाने कैसे की आवेदन और कब फॉर्म भरने की अंतिम तिथि और कब होना एग्जाम सभी जानकारी जाने हिंदी में।


CTET-2022 दिसंबर में आयोजित करेगी CBSE: जल्द शुरू होंगे ऑनलाइन आवेदन, CBT मोड पर होगा एग्जाम


केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड इस वर्ष दिसंबर में केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (सीटेट) के 16वें संस्करण का आयोजन करेगा। कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (सीबीटी) मोड पर हाेने वाली इस परीक्षा के लिए आवेदन की प्रक्रिया शीघ्र शुरू होगी। एग्जाम आवेदन और एग्जाम डेट आदि का विवरण शीघ्र जारी किया जाएगा।


 निदेशक (CTET) के अनुसार यह परीक्षा पूरे देश में 20 भाषाओं में आयोजित की जाएगी। विस्तृत सूचना बुलेटिन, जिसमें परीक्षा, पाठ्यक्रम, भाषा, पात्रता, मानदंड, परीक्षा शुल्क, परीक्षा शहर और महत्वपूर्ण तिथियों का विवरण जारी किया जाएगा। यह सूचना बुलेटिन CTET की वेबसाइट पर शीघ्र उपलब्ध होगा। इच्छुक उम्मीदवारों से अपील की गई है कि वे केवल सी टेट वेबसाइट से सूचना बुलेटिन डाउनलोड करें। आवेदन करने से पहले इसे ध्यान से पढ़ें। इच्छुक उम्मीदवारों को केवल CTET वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन करना होगा। ऑनलाइन की डेट यथा समय सूचित की जाएगी।


सामान्य और ओबीसी अभ्यर्थियों के लिए एक पेपर के लिए 1000 रुपए, एससी, एसटी व विकलांग विद्यार्थियों के लिए एक पेपर के लिए 500 रुपए शुल्क तय किया गया है। सामान्य, ओबीसी वर्ग के अभ्यर्थी दोनों पेपरों के लिए 1200 रुपए और एससी, एसटी व विकलांग अभ्यर्थी दोनों पेपरों के लिए 600 शुल्क रुपए तय किया है।



*CTET डायरेक्टर की ओर से जारी आदेश*

गौरतलब है कि पिछले साल 2021 में CTET के 15वें संस्करण का आयोजन 16 दिसंबर 2021 से 21 जनवरी 2022 तक किया गया था। इस का परिणाम 9 मार्च में घोषित किया गया था। इसके बाद अब सीबीएसई 16 वें संस्करण का आयोजन करने जा रहा है।


Related Post 👇👇👇👇


अग्निपथ: पांच जिलों के अग्निवीर आवेदकों की भर्ती








LookCloseComment