बीटेक के लिए फिजिक्स: मैथ्स और केमेस्ट्री की अनिवार्यता हटाई, इसी सत्र से लागू किया नियम। 12वीं के 13 विषयों का कॉम्बिनेशन बैठाकर प्रवेश लिया जा सकता है।

बीटेक के लिए फिजिक्स: मैथ्स और केमेस्ट्री की अनिवार्यता हटाई, इसी सत्र से लागू किया  नियम। 12वीं के 13 विषयों का कॉम्बिनेशन बैठाकर प्रवेश लिया जा सकता है।


प्रदेश भर के इंजीयनियरिंग कॉलेजों में प्रवेश दिए जाएंगे। 12 अगस्त तक इसमें इंजीनियरिंग काॅलेज पंजीयन करवाएंगे।

स्टूडेंट्स के लिए पंजीकरण की विंडो 14 अगस्त से खुलेगी। अंतिम तिथि 28 अगस्त है।

अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद (एआईसीटीई) ने देश भर के इंजीनियरिंग कॉलेजों में एडमिशन के लिए बड़ा बदलाव किया है। अब इस सत्र में बीटेक में एडमिशन के लिए 12वीं में फिजिक्स, मैथ्स और केमेस्ट्री की अनिवार्यता हटा दी है। 12वीं के 13 विषयों का कॉम्बिनेशन बैठाकर प्रवेश लिया जा सकता है।


बीटेक के लिए फिजिक्स: मैथ्स और केमेस्ट्री की अनिवार्यता हटाई, इसी सत्र से लागू किया नियम। 12वीं के 13 विषयों का कॉम्बिनेशन बैठाकर प्रवेश लिया जा सकता है।

अब तक केवल बीटेक में फिजिक्स, मैथ्स और केमेस्ट्री विषय होने पर ही दाखिला मिलता था। तकनीकी शिक्षा परिषद ने ऐसी व्यवस्था देश भर में इसी सत्र से शुरू की है। इसके लिए परिषद ने सभी एडमिशन लेने वाली एजेंसी को निर्देश भी दे दिए हैं। एआईसीटीई ने एक हैंडबुक भी भेजी है। इसके अनुसार ही प्रवेश लेना होगा।


इन विषयाें के स्टूडेंट्स ले सकेंगे दाखिला, ब्रिज कोर्स जरूरी नहीं


एआईसीटीई की नोट बुक के अनुसार 12वीं पास स्टूडेंट्स को विषय का कॉम्बिनेशन बैठाना पड़ेगा। इसमें फिजिक्स, मैथ्स, केमेस्ट्री, कंप्यूटर साइंस, इलेक्ट्रोनिक्स, इन्फॉरमेशन टेक्नोलॉजी, बायोलाॅजी, इन्फॉरमेशन प्रैक्टिस, बायोटेक्नोलॉजी, टेक्निकल वोकेशनल विषय, एग्रीक्लचर, इंजीनियरिंग ग्राफिक्स, बिजनेश स्टडी और एआईसीटीई द्वारा हैंडबुक में निर्धारित एग्रीकल्चर स्ट्रीम के विषय शामिल हैं।


इनमें से कोई से भी तीन विषय होने पर इंजीनियरिंग में प्रवेश लिया जा सकता है। आरटीयू के प्रो. धीरज पालवलिया का कहना है कि पहले इन विषयों के लिए ब्रिज कोर्स की जरूरत पड़ती थी, इस बार नहीं पड़ेगी।


14 अगस्त से भरे जाएंगे रीप के फाॅर्म : तकनीकी शिक्षा विभाग द्वारा राजस्थान अभियांत्रिक प्रवेश परीक्षा में प्रवेश शुरू कर दिए हैं। इसके माध्यम से प्रदेश भर के इंजीयनियरिंग कॉलेजों में प्रवेश दिए जाएंगे। 12 अगस्त तक इसमें इंजीनियरिंग काॅलेज पंजीयन करवाएंगे।


स्टूडेंट्स के लिए पंजीकरण की विंडो 14 अगस्त से खुलेगी। अंतिम तिथि 28 अगस्त है। विभाग ने स्टूडेंट्स और कॉलेजों के पंजीयन के लिए www.cegreap2022.com लिंक दिया है। कॉलेजों के लिए फीस 11 हजार 800 और स्टूडेंट्स के लिए फीस 295 रखी है। चीफ प्रोटक्टर प्रो बृजेश त्रिपाठी ने बताया कि रीप की प्रोसेस में काफी बदलाव किए हैं।


एआईसीटीई ने प्रवेश में कुछ बदलाव किए है। एआईसीटीई प्रोसेस हेंड बुक 2022-23 के अनुसार प्रवेश दिए जाएंगे। स्टूडेंट्स पोर्टल पर 14 अगस्त से पंजीयन करवा सकते हैं।


LookCloseComment