18 लाख उम्मीदवारों का जल्द खत्म होगा इंतजार: इसी सप्ताह जारी होगा कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा का रिजल्ट, फिजिकल टेस्ट से होगा सिलेक्शन

 18 लाख उम्मीदवारों का जल्द खत्म होगा इंतजार: इसी सप्ताह जारी होगा कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा का रिजल्ट, फिजिकल टेस्ट से होगा सिलेक्शन


4388 पदों के लिए मई और जुलाई में आयोजित कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा का रिजल्ट इसी सप्ताह जारी किया जाएगा।


राजस्थान के 18 लाख से ज्यादा युवाओं का इंतजार जल्द खत्म होने वाला है। 4388 पदों के लिए मई और जुलाई में आयोजित कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा का रिजल्ट इसी सप्ताह जारी किया जाएगा। जिसे भर्ती परीक्षा में शामिल अभ्यर्थी राजस्थान पुलिस की ऑफिशियल वेबसाइट police.rajasthan.gov.in पर से देख सकेंगे।



पुलिस विभाग की एडीजी बिनीता ठाकुर ने बताया कि भर्ती परीक्षा का रिजल्ट तैयार हो गया है। जिसे जल्द जारी कर दिया जाएगा। फिलहाल एक बार फिर रिजल्ट को क्रॉस चेक किया जा रहा है। ताकि किसी तरह की गलती या भूल की गुंजाइश ना रहे।


बता दें कि राजस्थान में 13 से 16 मई तक 3 दिन कांस्टेबल भर्ती परीक्षा के रिटन टेस्ट का आयोजन किया गया था। लेकिन 14 मई का पेपर आउट हो गया। जिसके बाद 2 जुलाई को एक बार फिर ढाई लाख अभ्यर्थियों का रिटन टेस्ट आयोजित किया गया था।


*सिलेक्शन प्रोसेस*

कांस्टेबल भर्ती में रिटन टेस्ट में शार्ट लिस्ट अभ्यर्थियों को फिजिकल टेस्ट के लिए बुलाया जायगा। इसके बाद फिजिकल टेस्ट क्लियर करने वाले अभ्यर्थियों को डॉक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन के लिए बुलाया जाएगा। जिसमें मेरिट के आधार पर अभ्यर्थियों को सिलेक्ट किया जाएगा।


इन आधार पर होगा सिलेक्शन

राजस्थान पुलिस कांस्टेबल की परीक्षा में पास होने के लिए कैटेगिरी वाइज कटऑफ निर्धारित किया गया है। इसे क्वालीफाई करने के लिए सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों को 40 प्रतिशत, ओबीसी वर्ग के अभ्यर्थियों को 35 प्रतिशत, एससी को 30 प्रतिशत और एसटी वर्ग के उम्मीदवारों को कम से कम 25 प्रतिशत अंक चाहिए होंगे।


पुरुष अभ्यर्थियों की लंबाई - 169 सेमी

महिला अभ्यर्थियों की लंबाई - 152 सेमी

छाती बिना फुलाए - 81 सेमी

छाती फुलाकर - 86 सेमी


*वैकेंसी डिटेल्स*


कांस्टेबल (जनरल/जीडी) नॉन टीएसपी- 3536

कांस्टेबल (जनरल/जीडी) टीएसपी- 625

कांस्टेबल ड्राइवर नॉन टीएसपी- 68

कांस्टेबल ड्राइवर टीएसपी- 32

कांस्टेबल टेलीकम्युनिकेशन नॉन टीएसपी-154

कांस्टेबल बैंड टीएसपी-23


*योग्यता*


जिला पुलिस में कांस्टेबल के लिए न्यूनतम योग्यता 12वीं पास है।

आरएसी व एमबीसी बटालियन (बैंड सहित ) कांस्टेबल पद के लिए न्यूनतम योग्यता 10वीं पास है।

पुलिस दूरसंचार - फिजिक्स व मैथ्स के साथ साइंस में 12वीं पास होना जरूरी है।

कांस्टेबल ड्राइवर पद के लिए आवेदन के पास एक वर्ष पहले का बना ड्राइविंग लाइसेंस होना चाहिए।


*ऐसे चेक करें रिजल्ट*


रिजल्ट घोषित होने के बाद police.rajasthan.gov.in पर जाएं।

Rajasthan Police Constable Recruitment Exam 2021 Result के लिंक पर क्लिक करें।

अब रिजल्ट लॉगइन फॉर्म पर जरूरी डिटेल्स जैसे- रोल नंबर और डेट ऑफ बर्थ के जरिए भरकर सब्मिट करें।

अब रिजल्ट पीडीएफ फॉर्मेट में आपके सामने होगा जिसमें अपना रोल नंबर चेक कर सकेंगे।


LookCloseComment