लड़कियों के लिए सेना में अग्निवीर बनने का मौका: 7 सितम्बर तक कर सकेंगी ऑनलाइन आवेदन, 14 दिसम्बर से जोधपुर में भर्ती रैली

लड़कियों के लिए सेना में अग्निवीर बनने का मौका: 7 सितम्बर तक कर सकेंगी ऑनलाइन आवेदन, 14 दिसम्बर से जोधपुर में भर्ती रैली


भारतीय सेना में लड़कियों को अग्निवीर बनने का मौका है। भर्ती रैली में चयनित महिला अभ्यर्थियों को 4 साल के लिए सेना में अग्निवीर योजना के तहत शामिल किया जाएगा।


भारतीय सेना में लड़कियों को अग्निवीर बनने का मौका है। सेना भर्ती कार्यालय, जोधपुर की ओर से राजस्थान के सभी जिलों से सेना में अग्निवीर जनरल ड्यूटी (महिला) सैन्य पुलिस कोर के लिए 9 अगस्त से 7 सितम्बर 2022 तक ऑनलाइन एप्लीकेशन मांगे गए है। जोधपुर की फिजिकल कॉलेज में 14 से 20 दिसम्बर तक सेना भर्ती रैली होगी। रैली में पहले से ऑनलाइन आवेदन कर चुकी लड़कियां ही भाग ले सकेंगी।


भारतीय सेना के अनुसार राजस्थान के जिलों की इच्छुक व योग्य महिला अभ्यर्थी भारतीय सेना की आधिकारिक वेबसाइट www.joinindianarmy.nic.in में जाकर अपने आवेदन की प्रक्रिया को पूरा करें। ऑनलाइन आवेदन करने वाले अभ्यर्थी 12 नवम्बर के बाद अपना प्रवेश पत्र डाउन लोड कर सकेंगे। प्रवेश पत्र के आधार पर भर्ती रैली में शामिल हो सकते हैं।


भर्ती रैली में चयनित महिला अभ्यर्थियों को 4 साल के लिए सेना में अग्निवीर योजना के तहत शामिल किया जाएगा। 4 वर्ष की सेवा पूरी करने के बाद योग्यता के आधार पर इस बैच की पच्चीस प्रतिशत अभ्यर्थियों का चयन सेना में पूर्ण सेवा के लिए किया जाएगा।


अग्निवीर बनने की इच्छुक महिला अभ्यर्थी की लंबाई कम से कम 162 सेन्टिमीटर होना जरूरी है। दसवीं क्लास में कम से कम 45 प्रतिशत अंक के साथ पास हों। जिस अभ्यर्थी के पास ड्राइविंग लाइसेंस है उन्हें सेना में ड्राइवर पद पर प्राथमिकता दी जाएगी। अधिक संख्या में आवेदन आने पर दसवीं कक्षा के नंबरों को आधार बनाते हुए कटऑफ लिस्ट बनाकर प्रवेश पत्र जारी किए जाएंगे।


LookCloseComment