CUET UG 2022 Result: सीयूईटी यूजी फेज 1 का रिजल्ट 7 सितंबर को जारी, फेज 2 के एडमिट कार्ड 20 अगस्त से करें डाउनलोड

CUET UG 2022 Result: सीयूईटी यूजी फेज 1 का रिजल्ट 7 सितंबर को जारी, फेज 2 के एडमिट कार्ड 20 अगस्त से करें डाउनलोड


फेज का रिजल्‍ट 07 सितं‍बर को जारी किया जा सकता है। रिजल्‍ट घोषित होने के बाद उम्मीदवार कैसे चैक करे 

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (CUET UG) के रिजल्‍ट की घोषणा जल्‍द करने जा रहा है। जानकारी के अनुसार, इस एग्जाम के पहले फेज का रिजल्‍ट 07 सितं‍बर को जारी किया जा सकता है। रिजल्‍ट घोषित होने के बाद उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट cuet.samarth.ac.in पर अपने CUET-UG स्कोर चेक कर सकेंगे।


*अब 6 स्टेप्स में आयोजित की जा रही एग्जाम*


CUET को दो फेज में बांटा गया था। हालांकि, दूसरे फेज (04 अगस्त से 06 अगस्त) के दौरान बार-बार तकनीकी गड़बड़ियों के चलते पेपर स्थगित और रद्द कर दिया गया। यह परीक्षा अब छह स्टेप्स में आयोजित की जा रही है और 20 अगस्त के बजाय 30 अगस्त को खत्म होगी।


परीक्षा के दूसरे फेज में एग्‍जाम देने से चूके उम्‍मीदवारों को 24 से 30 अगस्त तक परीक्षा के लिए उपस्थित होना होगा। इन उम्मीदवारों को एग्‍जाम सिटी और और नई एग्‍जाम डेट की जानकारी दी जा चुकी है। एग्‍जाम के एडमिट कार्ड 20 अगस्त को जारी किए जाएंगे। उम्मीदवार एग्जाम से जुड़े किसी भी अपडेट के लिए cuet.samarth.ac.in पर विजिट करते रहें।


ऐसे चेक करें स्कोरकार्ड


ऑफिशियल वेबसाइट cuet.samarth.ac.in पर क्लिक करें।

होम पेज पर दिए गए CUET UG 2022 Result के लिंक पर क्लिक करें।

रजिस्ट्रेशन नंबर आदि मांगी गई जानकारी को दर्ज कर सबमिट करें।

रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा।

अब चेक करें और प्रिंट निकाल लें।


LookCloseComment