JEE Main 2022: जेईई मेन 2022 काउंसलिंग प्रोसेस जल्द शुरू, उम्मीदवारों के लिए 20,000 से 45,000 रुपये होगी फीस

JEE Main 2022: जेईई मेन 2022 काउंसलिंग प्रोसेस जल्द शुरू, उम्मीदवारों के लिए 20,000 से 45,000 रुपये होगी फीस


जोसा जेईई मेन 2022 काउंसलिंग 7 राउंड में आयोजित करेगा। किन किन डॉक्यूमेंट की होगी जरूरत। काउंसलिंग प्रोसेस की 5 स्टेप्स


ज्वाइंट सीट अलोकेशन अथॉरिटी (JoSAA) जल्द ही ज्वाइंट एंट्रेंस परीक्षा (jee main) 2022 काउंसलिंग प्रोसेस आयोजित करेगा। जेईई मेन काउंसलिंग की तारीखों को जोसा द्वारा ऑफिशियल वेबसाइट - josaa.nic.in पर नोटिफाई किया जाएगा। जेईई मेन्स 2022 क्वालिफाई करने वाले उम्मीदवार जेईई मेन्स काउंसलिंग 2022 के लिए आवेदन कर सकेंगे।



जोसा जेईई मेन 2022 काउंसलिंग 7 राउंड में आयोजित करेगा। काउंसलिंग प्रोसेस जेईई मेन काउंसलिंग 2022 के वास्तविक राउंड से पहले मॉक सीट अलॉटमेंट के दो राउंड के साथ शुरू होगी ताकि छात्रों को काउंसलिंग प्रोसेस समझने में मदद मिल सके।


उम्मीदवार नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (NIT), इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (IIT)) और गवर्नमेंट फंडेड टेक्निकल इंस्टीट्यूट (GFTIs) में प्रवेश पाने के लिए काउंसलिंग प्रोसेस के लिए रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।


*काउंसलिंग प्रोसेस की 5 स्टेप्स*


स्टेप 1.


काउंसलिंग आवेदन: उम्मीदवारों को ऑफिशियल वेबसाइट - josaa.nic.in पर रजिस्ट्रेशन करना जरूरी है। रजिस्ट्रेशन करने के लिए, उम्मीदवारों को अपने जेईई मेन आवेदन पत्र 2022 नंबर और पासवर्ड के साथ लॉग इन करना होगा।


स्टेप 2.


डिटेल्स वेरिफिकेशन: सफल लॉग इन के बाद, उम्मीदवार जेईई मेन 2022 डेटाबेस पर पुनर्निर्देशित हो जाएंगे। रजिस्ट्रेशन करने से पहले उम्मीदवारों को सभी डिटेल्स को क्रॉस-चेक करना जरूरी है।


स्टेप 3.


च्वॉइस फीलिंग: इसके अंतर्गत उम्मीदवारों को अपनी पसंद का संस्थान और कोर्स भरना होगा। प्राथमिकता के आधार पर वैलिड इंस्टीट्यूशन और कोर्स का सिलेक्शन करके आगे बढ़ें।


स्टेप 4.


मॉक सीट अलॉटमेंट: जोसा पहले दो स्टेप्स में मॉक सीट अलॉटमेंट रिजल्ट जारी करेगा। इससे उम्मीदवारों को यह समझने में मदद मिलेगी कि उनकी वरीयता लिस्ट के आधार पर उन्हें कौन सी सीटें अलॉट की जा सकती हैं।


स्टेप 5.


काउंसलिंग रिजल्ट: जोसा सीट अलॉटमेंट के छह राउंड में जेईई मेन काउंसलिंग आयोजित करेगा। उम्मीदवारों को फ्रीज, फ्लोट और स्लाइड ऑप्शन चुनकर अलॉटमेंट रिजल्ट पूरा करना होगा।


*काउंसलिंग फीस*


आरक्षित वर्ग के उम्मीदवार- 20,000 रुपये


अन्य श्रेणियों से संबंधित उम्मीदवार- 45,000 रुपये


*इन डॉक्यूमेंट की होगी जरूरत*


कक्षा 12 की मार्कशीट

जन्म तिथि साबित करने के लिए सर्टिफिकेट

जोसा द्वारा जारी जेईई मेन सीट अलॉटमेंट लेटर

तीन पासपोर्ट आकार के फोटो (रजिस्ट्रेशन के दौरान अपलोड किए गए समान)

वैलिड फोटो पहचान पत्र

आवेदन फीस भुगतान की पर्ची

जेईई मेन एडमिट कार्ड 2022

जेईई मेन 2022 स्कोर कार्ड

विकलांगता प्रमाण पत्र (यदि कोई हो)

जाति प्रमाण पत्र (यदि कोई हो)

नॉन क्रीम लेयर प्रमाणपत्र (यदि लागू हो)


LookCloseComment