बच्चों को बिगाड़ देती है मां बाप की यह आदत है|आइए जाने वह आदतें कौन सी है| क्या आप की अपने बच्चो से आते है ऐसे पेश।

बच्चों को बिगाड़ देती है मां बाप की यह आदत है|आइए जाने वह आदतें कौन सी है| क्या आप की अपने बच्चो से आते है ऐसे पेश।

अगर आप भी मां बाप है जान ले ये बात वरना आपका बच्चा हाथ से निकल जायेगा। बच्चो को काबू करने के लिए क्या करे।


तो दोस्तों आज हम आपको बताने वाले हैं कि हर मां-बाप की क्या कमी होती है कि उनके बच्चे बिगड़ जाते हैं आज हम आपको बताने वाले हैं इन कमियों के बारे में दोस्तों हमारे पोस्ट को ध्यान से पढ़ें और

 अपने जीवन में करें और अपने मित्रों को या अपने परिवार जनों को यह शेयर करें दोस्तों आपने देखा होगा कि कई बार ऐसा होता है कि बच्चे अपने मां बाप की बातों को अनसुना करते हैं और अपने मन में आए वह बात करते हैं ना ही वह मां-बाप की सुनता है और अपनी चलाते हैं |

और कई बार गलत फैसले ले लेते हैं जिनकी वजह से उन्हें पूरी जिंदगी रोना दुखी होना पड़ता है दोस्तों आप ऐसा बिल्कुल ना करें और अपने बच्चों पर ध्यान दें चलिए जाने वह आदत है कौन-कौन सी है 

Mehraeditz news-: दोस्तों आपको पता है कि आज के समय मैं बच्चों को सही काम करवाना कितना मुश्किल काम हो गया है या फिर सही से शिक्षा प्राप्त करवाना मुश्किल हो गया है हर पेरेंट्स अपने बच्चों को अच्छी शिक्षा देना चाहते हैं|

 परंतु कई बार बच्चे गलत रास्ते पर चलकर अपनी मनमानी कर जाते हैं जिनकी वजह से उन्हें पूरी जिंदगी पछताना पड़ता है आइए हम आपको बताते हैं पेरेंट्स कि वह क्या गलती होती है जिनकी वजह से उनके बच्चे उनकी बातों को नहीं मानते।


बाहर खेलने की बजाय स्क्रीन्स का इस्तेमाल करने देना

 क्या होता है कि दोस्तों कई बार कुछ पेरेंट्स अपने बच्चों को बाहर खेलने में को मना कर के उन्हे घर रोकने के लिए उन्हें घर पर ही स्मार्टफोन या टैबलेट वगैरह ला कर दे देते हैं|

 दोस्तों यह पेरेंट्स की सबसे बड़ी गलती होती है दोस्तों बच्चे टेबलेट स्मार्टफोन की वजह से टेक्निकली तो बन जाते हैं लेकिन वह अपना दिमाग का इस्तेमाल फालतू के गेम्स के लिए करते हैं और सारा दिन निकाल देते हैं। उसकी वजह से न तो पढ़ाई कर पाते और ना ही बार का वातावरण देख पाते हैं  तो दोस्तों आप यह गलती ना करें। 


नखरों को प्यार समझना

दोस्तों कई बार क्या होता है कि कुछ बच्चे अपने पेरेंट्स से कुछ मंगाने की जिद करते हैं और पेरेंट्स दुखी नहीं देखने के कारण उनकी जिद पूरी कर देते हैं कुछ तो पेरेंट्स की सबसे बड़ी गलती होती है बच्चों को भैय दिखाना चाहिए।


तुलना करना

दोस्तों आपको तो पता ही है कि सभी बच्चे एक जैसे नहीं होते जहां तक कि यह भी हो जाता है कि दोनों भाई और बहनों में अंतर हो जाता है और मां-बाप या समाज के लोग एक दूसरे के बीच तुलना करते हैं।

किसी में अच्छाई तो किसी में बुराई की तुलना करते हैं दोस्तों हमें यह बिल्कुल नहीं करना चाहिए क्योंकि जब हम भी ऐसा करेंगे तो हमारे बच्चों पर क्या प्रभाव पड़ेगा।


सिखाने की बजाय डांटना


कई बार पैरेंट्स बच्चों को कुछ समझ ना आने पर डांटने लगते हैं. इससे बच्चा आगे कुछ भी पूछने के लिए काफी डरने लगता है. पैरेंट्स के चिल्लाने और गुस्सा करने पर आगे चलकर बच्चे भी काफी गुस्सैल प्रवृति के हो सकते हैं।


ऑप्शन देना और फैसला करने की आजादी


कई बार पैरेंट्स किसी परिस्थिति से निपटने के लिए बच्चे को बहुत से ऑप्शन दे देते हैं और उन्हें खुद से फैसला लेने के लिए कहते हैं| 

 वैसे तो खुद से फैसला लेने पर बच्चों में एक समझ आती है लेकिन कई बार इससे बच्चे किसी भी परिस्थिति का सामना करने की बजाय और दूसरों के साथ एडजस्ट करने की बजाय कोई दूसरा विकल्प चुनने लगते हैं|


LookCloseComment