REET-2022 की ANSWER-KEY जारी: केंडिडेट्स 25 अगस्त तक दर्ज करा सकेंगे ऑनलाइन आपत्ति और जाने पूरी जानकारी।

 REET-2022 की ANSWER-KEY जारी: केंडिडेट्स 25 अगस्त तक दर्ज करा सकेंगे ऑनलाइन आपत्ति


जाने ग्रेड थर्ड शिक्षक भर्ती प्रक्रिया। लेवल-1 और लेवल-2 दोनों की परीक्षा 300 नंबर की होगी।


राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से रीट-2022 की आंसर-की जारी कर दी गई है। रीट वेबसाइट पर केंडिडेट्स इसे देख सकते हैं। परीक्षा 23 व 24 जुलाई को हुई थी। ऑनलाइन आपत्ति 25 अगस्त तक दर्ज कराई जा सकती है।


बोर्ड सचिव मेघना चौधरी के अनुसार, रीट परीक्षा - 2022 की स्तर प्रथम (प्रथम पारी) एवं स्तर द्वितीय ( द्वितीय, तृतीय एवं चतुर्थ पारी) के प्रश्न-पत्रों की प्रोविजनल उत्तर तालिकाएं रीट की वेबसाईट www.reetbser2022.in पर अपलोड कर दी गई है। परीक्षार्थी को यदि किसी प्रश्न के उत्तर में कोई आपत्ति हो तो निर्धारित शुल्क रुपए 300 रुपए प्रति प्रश्न ऑनलाइन माध्यम से मय प्रमाणिक पुस्तक के प्रमाण एवं फीस जमा करवाकर अपनी आपत्ति25 अगस्त रात्रि 12 बजे तक अपलोड कर सकते है। आपत्ति ऑनलाइन ही स्वीकार की जाएगी, ऑफलाइन एवं बिना प्रमाण के प्रस्तुत आपत्तियों पर विचार नहीं किया जाएगा । आपत्ति दर्ज करने सम्बन्धित विस्तृत प्रक्रिया एवं अनुदेश रीट वेबसाईट www.reetbser2022.in पर देख सकते है।


गौरतलब है कि परीक्षा 23 व 24 जुलाई को हुई थी। 2 दिन चार पारियों में लेवल-1 और लेवल-2 के 4 पेपर का आयोजन किया गया था। इस दौरान अलग-अलग सीरीज के 16 पेपर कैंडीडेट्स को दिए गए है। जिन्हें पात्रता परीक्षा में शामिल हुए कैंडीडेट्स रीट की ऑफिशियल वेबसाइट reetbser2022.in से जाकर देख सकते हैं।


*जाने ग्रेड थर्ड शिक्षक भर्ती प्रक्रिया*


राजस्थान में ग्रेड थर्ड टीचर्स के कुल 46,500 पदों पर भर्ती होगी। इसमें लेवल-1 में 15,000 और लेवल-2 के 31,500 पद शामिल है।

लेवल-1 और लेवल-2 के लिए दो चरण में भर्ती परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। जिसमें 23 और 24 जुलाई की परीक्षा सिर्फ पात्रता के लिए हुई। जबकि दूसरे चरण की परीक्षा का आयोजन टीचर्स के सिलेक्शन के लिए किया जाएगा।

23 और 24 जुलाई को आयोजित हुई पात्रता परीक्षा की आंसर-की पर आपत्ति के बाद सितंबर तक रिजल्ट जारी किया जाएगा।

इसके बाद अगले साल जनवरी में टीचर्स के सिलेक्शन के लिए एक और भर्ती परीक्षा का आयोजन होगा। इसमें सब्जेक्ट के आधार पर परीक्षा आयोजित की जाएगी।

लेवल-1 और लेवल-2 दोनों की परीक्षा 300 नंबर की होगी। इसके लिए उम्मीदवार को दो घंटे 30 मिनट का वक्त दिया जाएगा।

राजस्थान में रीट प्रमाण पत्र की वैलिडिटी पहले सिर्फ 3 साल की रहती थी। लेकिन सरकार ने वैलिडिटी को बढ़ाकर लाइफटाइम कर दिया है। ऐसे में थर्ड ग्रेड टीचर के लिए अब उम्मीदवारों को सिर्फ एक बार ही पात्रता परीक्षा देनी होगी।

LookCloseComment