क्यों फेल रहा है लंपी वायरस क्या है इसका कारण। क्या लंपी वायरस मनुष्य को खतरा है।

गायों में कैसे फैल रहा है लंपी वायरस। आखिर क्या होता है लंपी वायरस आइए जाने लंपी वयरस के बारे में पूरी जानकारी हिंदी मै।

क्या गाय के दूध में हो रहा है लंपी वायरस का असर। क्या लंपी वायरस से व्यक्तियों को खतरा जाने इन सवालों का जवाब।

दोस्तों आज मैं आपको बताने जा रहा हूं कि गायों में वह कौन सा वायरस है जो दिन पर दिन बढ़ता जा रहा है और गायों की प्रजाति को लगातार नष्ट किया जा रहा है तो दोस्तों आज हम उस वायरस के बारे में जानकारी लेंगे।

दोस्तों इस वायरस का नाम लंपी वायरस है और यह वायरस सिर्फ गायों के अंदर पाया गया है इस वायरस की वजह से बहुत गायों को नुकसान पहुंचा है और बहुत गायों की मृत्यु हुई है, तो दोस्तों आज मैं आपको इसकी पूरी जानकारी दूंगा तो दोस्तों आइए चलिए जाने पूरी जानकारी हिंदी में।


क्या गाय के दूध में हो रहा है लंपी वायरस का असर जाने क्या कहना है डॉक्टर्स का–:


दोस्तों लंपी वायरस एक बहुत ही खतरनाक वायरस है और यह गायों में तेजी से फैल रहा है साथ में ही यह गाय के दूध गोबर आदि में भी इसका असर देखने को मिल रहा है। उत्तर प्रदेश में दोस्तों यह वायरस ज्यादातर देखने को मिला है और इसका प्रकोप उत्तर प्रदेश में बहुत तेजी से हो रहा है।

अभी तक बहुत ही गायों को इस लंपी वायरस का सामना करना पड़ा है, और बहुत गाय लंपी वायरस का सामना कर रही है हाल ही में डॉक्टर अरविंद कुमार वर्मा ने बताया कि इस वायरस का असर गाय के दूध में बहुत ही तेजी से हो रहा है।इस वायरस का असर बहुत ही राज्यों में देखा गया है जैसे मुजफ्फरनगर इलाहाबाद जैसे क्षेत्रों में इसका प्रकोप बहुत ही ज्यादा है 

अभी तक 25 हजार से ज्यादा गाय इस वायरस का सामना कर चुकी है, और यह निरंतर गायों को संक्रमित किए जा रहा है।


लंपी वायरस को कैसे नष्ट क्या जा सकता है–:

दोस्तों आपको यह तो पता ही है कि लंपी वायरस खतरनाक वायरस हो चुका है और इसको नष्ट करना इतना आसान की नहीं है, लेकिन हम इस वायरस को भी नष्ट कर सकते हैं। 

दोस्तों डॉक्टर्स का यह कहना है कि इस वायरस का असर गाय के दूध में ज्यादा देखने को मिल रहा है, तो दोस्तों हमें गाय की दूध को बहुत अच्छे से उबाल लेना चाहिए ताकि उसमें उपस्थित कीटाणु मर जाएं। 

हमें इस बीमारी से भी राहत मिले और संक्रमित गाय से उसके छोटे बच्चे से दूर कर दें ताकि वह उसके दूध को ना पी सके और इस बीमारी से बच सकें,  उस गाय के दूध को दोस्तों अच्छे से उबालना चाहिए इससे गाय के दूध में उपस्थित कीटाणु मर जाएगा।


क्या लंपी वायरस का असर गाय के गर्भाशय पर भी पड़ता है–;


दूसरी तरफ लंपी वायरस की वजह से गाय की मृत्युदर कम होती है लेकिन इसका सीधा असर उसके दूध के उत्पादन और उसके गर्भाशय पर पड़ता है। एक्सपर्ट के मुताबिक, बीमारी से दूध के उत्पादन में असर होता है जो 50 फीसदी तक कम हो जाता है। 

ये बीमारी इकोनामिक लॉस की बीमारी है। इसमें डेथ रेट 1 से 2 परसेंट है. इसका सीधा असर दूध के उत्पादन में और मवेशी के गर्भाशय में भी पड़ता है जो गाय की प्रेग्नेंसी को टर्मिनेट भी कर देता है। 

क्या लंपी वायरस से व्यक्तियों को खतरा –:

आइए दोस्तों जाने क्या व्यक्तियों को भी इस वायरस से खतरा है या नही, इसे पढ़िए हम आपको इसकी पूरी जानकारी बताने वाले हैं। तो आइए पढ़ते हैं पूरी जानकारी लंपी वायरस से इंसानों को कोई खतरा नहीं यह पशु से पशुओं में फैलता है।

ऐसे में जानवर की लार और मच्छर के काटने से यह फैलता है. एक्सपर्ट का मानना है कि अगर जानवर की घाव को नीम या हल्दी और घी के पेस्ट से लग जाए तो घाव बड़ने से रोका जा सकता है, और इस बीमारी से ग्रस्त मवेशी 1 हफ्ते से 10 दिन में ठीक हो सकता है।

लेकिन इससे निजात पाने का सबसे अहम तरीका वैक्सीनेशन है, जिसके जरिए इसके संक्रमण को तेजी से रोका जा सकता है।


दोस्तों में आप से उम्मीद करता हूं कि हमारे द्वारा दी गई जानकारी आपको बहुत पसंद आई गो दोस्तों आपको हमारे द्वारा जानकारी पसंद आई है तो यह जानकारी अपने दोस्तों को शेयर करें और दोस्तों को शक्ति को जरूर करें जिसके पास यह गाय जैसे मवेशी है उसको हमारी पोस्ट की बहुत आवश्यकता है तो दोस्तों आ सकता हूं आपको यह पोस्ट पसंद आई होगी धन्यवाद।

LookCloseComment