अब पढ़ा हुआ बार-बार नहीं भूलेंगे बच्चे, इन टिप्स से पढ़ाई में अव्वल आने लगेंगे नंबर। पढ़ाई में दिलचप्सी कैसे बढ़ाएं। ऐसा करने से नही होगे पढ़ाई से परेशान जाने क्या है टिप्स

बच्चो में कैसे जगाए पढ़ने की उत्सुकता। ये काम करने के बाद बच्चो खुद को नही कर पाएंगे दूर।

पढ़ाई में दिलचप्सी कैसे बढ़ाएं। ऐसा करने से नही होगे पढ़ाई से परेशान जाने क्या है टिप्स 

Parenting Tips On Studies : 

दोस्तों आज मैं आपको पढ़ाई से सबंधित कुछ बातें बताने जा रहा हूं। दोस्तों बच्चे पढ़ाई में मन न लगे तो कई बार कुछ ही याद करने में उन्हें घंटों वक्त लग जाता है बहुत सारा सोचना पड़ता है फिर भी कुछ पल्ले नहीं पढ़ पाता। आपके बच्चे के साथ भी स्थिति ऐसी ही है तो यहां दिए गए टिप्स आपके काम आएंगे कृपया उन टिप्स को पूरा पढ़ें जानिए

1.parenting Tips

दोस्तों आजकल के बच्चे छोटे होते हैं तो अक्सर पढ़ाई में ध्यान लगाने में दिक्कत महसूस करते हैं एक ही चीज बार-बार पढ़ाने पर भी भूल जाते हैं कई बार याद कर लिया फिर भी भूल जाते हैं जिससे बच्चों और के माता-पिता को लाचार होना पड़ता है। माता-पिता को इसलिए क्योंकि टीचर की शिकायत उनको सुनने को मिल जाती है बच्चों की वजह से आपका बच्चा कुछ याद करके नहीं आता है और पढ़ाई में पीछे हो जाता है ऐसे में जरूरी है parents कुछ ऐसे टिप्स और ट्रिक्स अपनाएं जिससे आपका बच्चे का पढ़ाई में मन लगे बैठकर एक घंटा भी पढ़ ले तो वही हाल है। उन्हें बार-बार डांट खानी नही पड़ेगी। 


कई बार माता-पिता बच्चों को याद करने बैठा तो देखते हैं लेकिन यह नहीं देखते कि वह जो कुछ पढ़ रहे हैं वो उनके समझ भी आ रहा है या नहीं आ रहा है यह कहना तो ट्यूशन किस लिए लगवाया गया है अगर कोई समस्या हो तो यूशन वाले सर से पूछ ले क्योंकि 1 दिन पहले जो कुछ भी ट्यूशन से सीख और समझ कर आएगा। उनका वह सब कुछ भूल जाना बड़ी बात नहीं है इसलिए जब याद करने के लिए बैठते हैं तो उसे साफ साफ समझते भी जाएं जिससे याद रहे। 

बच्चे जो पढ़ते हैं वह एक बड़ी कहानी है कहे सिलेबस का एक छोटा हिस्सा होता है आप चाहे तो बच्चे को पूरी जानकारी दे सकते हैं।


2. पढ़ाई के तरीके बदलना

दोस्तों पेंसिल और कॉपी लेकर बैठना और याद करना बेहद जरूरी है लेकिन पढ़ाई करने का कोई निर्धारित समय होना जरूरी है अगर आप टाइम टेबल नहीं बनाओगे तो आप अपने जीवन में भटक जाओगे इसलिए टाइम टेबल जरूर बना ले पढ़ने के लिए। बच्चों को वीडियो दिखा कर और सिर्फ फोटो के माध्यम से और प्लेकार्ड आदि का इस्तेमाल करते हुए भी बच्चो को पढ़ा सकते हैं। इसके साथ ही जब आप बहुत छोटे बच्चे को पढ़ाई से जुड़ी इक्विटीज करवाते हो तो वह बेहतर तरीके से याद कर पाता है

वर्कशीट

दोस्तों बच्चों को एक ही चीज एक ही तरीके से पढ़ने में दिलचस्पी नहीं होती है वह कुछ और तरीके से पढ़ना चाहते हैं यह जो चीजों में दिलचस्पी नहीं करती है वह उन्हें नही पढ़ते हैं उन पर ज्यादा मेहनत नहीं करते हैं। ऐसे में उनके वर्कशीट बनाकर या अलग-अलग तरह से टेस्ट लेकर उन्हें सिलेबस याद करवाया जाता है। यह भी देखा गया है कि बच्चों को टेस्ट के माध्यम से प्रैक्टिस भी अच्छी हो जाती है इससे स्टूडेंट को बहुत फायदा होता है


3.पढ़ाई का माहौल कैसा होना चाहिए

माता-पिता बच्चे को पढ़ाने तो बैठा देते हैं लेकिन बच्चो को  पढ़ाई का सही माहौल नहीं पता होता है जैसे ही बच्चा बढ़ रहा है लेकिन उसके सामने लगा सवाल पूछते रहना कभी खाने पीने की तो कभी कपड़े सुखाते देने की बात करना फोन पर लगे रहे हो आपस में जुगल करना यह बच्चे को ध्यान भटका देते हैं  जिससे हम  ध्यान रखें बच्चे को पढ़ाने के लिए शांत माहोल होना चाहिए जहां उससे फोकस करने में सहायता मिले आप उसके सारे कमरे में शांति से बैठ सकते हैं


हेलो दोस्तों मुझे उम्मीद है कि यह सोचना से बात करना है जो ज्यादा ज्यादा शेयर करें और आप भी हमारी वेबसाइट को फॉलो करें ताकि आने वाली पोस्ट आपको सबसे पहले मिले धन्यवाद


LookCloseComment