प्रेस कॉन्फ्रेंस में हिमेश रेशमिया ने खोल दी Neha Kakkar की पोल पति रोहनप्रीत से जुड़े राज का किया खुलासा आइए जानें पूरी जानकारी हिंदी में।
प्रेस कॉन्फ्रेंस में हिमेश रेशमिया ने खोल दी Neha Kakkar की पोल पति रोहनप्रीत से जुड़े राज का किया खुलासा आइए जानें पूरी जानकारी हिंदी में।
Himesh Reshammiya On Neha Kakkar:–
Rohanpreet Singh: सोनी टीवी का सिंगिंग रियलिटी शो ‘इंडियन आइडल’ (Indian Idol) का 13वां सीजन जल्द ही प्रसारित होने वाला है. इसका 12वां सीजन काफी हिट रहा था । अब 13वे सीजन का भी इंतजार कर रहे हैं।
ऑडियंस इस सीजन को हिमेश रेशमिया और नेहा कक्कड़ जज कर रहे हैं और इसी प्रकार के कलाकार इसको जज कर रहे हैं और आदित्य नारायण इसको होस्ट कर रहे हैं।
हाल ही में इंडियन आइडल सीजन 13’ के वर्चुअल प्रेस कॉन्फ्रेंस को आयोजन किया गया, जिसमें आदित्य, हिमेश और नेहा कक्कड़ दिखाई दिए. सभी ने आने वाली सीजन के बारे में बात की है, साथ ही एक-दूसरे की टांग खिंचाई भी की।
हिमेशा रेशमिया ने नेहा कक्कड़ को उनके पति रोहनप्रीत का नाम लेकर मस्ती की और बताया कि नेहा जब भी शूट करती हैं उनके सामने टेबल पर उनके पति रोहनप्रीत की फोटो होती है।
हिमेश रेशमिया ने ली नेहा कक्कड़ की क्लास:–
हिमेश रेशमिया ने प्रेस कॉन्फस के सामने नेहा कक्कड़ की खिंचाई करते हुए कहते हैं कि मैं इस को लेकर बहुत उत्सुक हूं और मैं यह नेहा कक्कड़ से जानना चाहता हूं कि रोहू की फोटो कहां है
जो शूटिंग के दौरान टेबल पर थी आज मेरे कॉन्फ्रेंस में भाग ले रहा हूं और मुझे वह तस्वीर नहीं मिली है वह तस्वीर कहां गई मुझे वह तस्वीर लाकर तो मेरे लिए गो बहुत जरुरी।
आप मुझे तस्वीर लाकर दे जो शूटिंग के दौरान आपने रखी छोड़ दी थी तू नेहा कक्कड़ ने तुरंत जवाब दिया कि मैं आज घर पर शूटिंग कर रही हूं तो उन फोटो उसकी कोई जरूरत नहीं है वह है दूसरे कमरे में रखी हैं मेरे साथ ही ।
नेहा कक्कड़ के पति:–
नेहा कक्कड़ ने पंजाबी सिंगर रोहनप्रीत सिंह से साल 2020 में शादी की थी। दोनों की मुलाकात कुछ महीने पहले ही हुई थी और वे एक-दूसरे को पसंद करने लगे थे। नेहा और रोहन की शादी ‘चट मंगनी पट ब्याह’ जैसी थी। आज वे कपल गोल्स देने का कोई मौका नहीं गंवाते हैं।