सफेद दिखने लगे हैं बाल तो हफ्ते में एकबार लगाना शुरू कर दें ये चीजें, White Hair फिर से होने लगेंगे काले
इन घरेलू नुस्खे से करे अपने सफेद बालों को काला। 7 दिन के अन्दर करे बालो को काला इन घरेलू उपायो से।
सफेद दिखने लगे हैं बाल तो हफ्ते में एकबार लगाना शुरू कर दें ये चीजें, White Hair फिर से होने लगेंगे काले
White Hair Home Remedies:- दोस्तो क्या कारण है की पहले एक बाल सफेद दिखाई देता है और फिर पूरा सिर ही सफेद चादर sa नजर आने लगता है . इसीलिए जरूरी है दोस्तों वक्त रहते आप सफेद बालों की दिक्कत से प्राकृतिक तरीके से छुटकारा पा ले
white Hair:- दोस्तों बालों का सफेद होना आमतौर पर उम्र खराब जीवनशैली खानपान में कमियां जेनेटिक्स को किसी मेडिकल कंडीशन के कारण भी हो सकता है दोस्तों कुछ केमिकल युक्त प्रोडक्ट्स भी बालों को सफेद कर देते हैं ऐसे में अगर आपके बालों में आपने वह चीज लगाई हुई है तो उसे कैसे छुटकारा पा सकते हैं ऐसे में अगर आपके अपने सिर पर इक्का-दुक्का सफेद बाल दिखने लगे तो के घरेलू नुस्खे हैं जिनका इस्तेमाल किया जा सकता है यह उपाय बालों को काला करने के अलावा यह चीजें उन्हें घना मुलायम और लंबा बनाने के बहुत काम आता है इससे आपको बहुत हेल्प मिलेगी
1) सफेद बालों के घरेलू उपाय | White Hair Home Remedies
दोस्तों बालों के लिए आंवला लंबे समय से इस्तेमाल होता चला आ रहा है आंवला यह है ना सिर्फ बालों को मजबूत बनाता है बल्कि उन्हें काला करने का भी काम करता है इसे बालों में लगने के लिए तीन से चार दिन आंवले को छोटे टुकड़ों में काट कर फेंक कप में रख दिया जाए उबारने के लिए कुछ देर पकने के बाद इस मिश्र को ठंडा करने रख दें फिर बालों पर लगाएं आप हफ्ते में 1 से 2 दिन यह काम कर ले तो आपके बारे में कुछ फर्क दिखने लगेगा
2) एलोवेरा
दोस्तों कुछ ही बाल सफेद (White Hair) हुए हैं तो आप हफ्ते में एक से दो बार एलोवेरा जैल लगा सकते हैं. एलोवेरा की ताजा पत्ती लें और उसमें से एक कप के बराबर एलोवेरा का गूदा निकाल लें. इसे बालों पर सिर से जड़ों तक अच्छी तरह लगा लें और एक घंटा रखने के बाद धो लें. यह बालों को सिल्की और शाइनी भी बनाता है.
3) काली कॉफी
दोस्तों ब्लैक कॉफी का इस्तेमाल बालों पर बेहद आसान भी है और सफेद बालों पर असरदार भी. 2 से 3 कप पानी में 4 से 5 कप काली कॉफी का पाउडर लेकर मिक्स कर लें. इस पानी को उबाल लें. बालों पर 20 से 30 मिनट लगाए रखने के बाद सफेद बाल काले होने लगते हैं. इसे आप हर हफ्ते कम से कम एक बार लगा सकते हैं.